Australia's Claire Polosak will make history on Saturday as she becomes the first female umpire to stand in a men's ODI when she officiates in the final of the World Cricket League Division 2 between Namibia and Oman.It is far from the first time Polosak has led the way for female umpires. She was the first woman to stand in an Australian men's domestic fixture in 2017 during the JLT Cup.
आस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक पुरुष वनडे मैच में अम्पायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं।नामीबिया और ओमान के बीच खेले जा रहे आईसीसी वल्र्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 के फाइनल मैच में 31 वर्षीय क्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल की।इससे पहले, क्लेयर महिलाओं के 15 वनडे मैच में अम्पायरिंग कर चुकी हैं। 2016 में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच हुए वनडे मैच में उन्होंने पहली बार अंपायरिंग की थी।
#ClairePolosak #Men'sODI #FirstFemaleUmpire